
नई दिल्ली:सीबीएसई ने टर्म 2 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी। बोर्ड ने विस्तृत डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा और दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेटशीट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड ने टर्म 2 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन पूरी डेटशीट जारी नहीं की गई थी। लेकिन अब सीबीएसई ने पूरा टाइम-टेबल जारी कर दिया है। टाइम टेबल के अनुसार, सीबीएसई 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और 24, मई 2022 को समाप्त होगी। वहीं 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक चलेगी।
सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा समय सारणी में उल्लेख किया गया है कि सीबीएसई 10वीं- 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। परीक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएंगी।