
मुंबई : बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन उद्योगपति राहुल बजाज का निधन हो गया है। वह 83 साल के थे। बजाज समूह के एक बयान में कहा गया है कि पुणे में अपने परिवार के करीबी सदस्यों के बीच शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने बीते साल साल अप्रैल में ही बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।
भारतीय कॉर्पोरेट विज्ञापन उद्योग में कंपनी के दोपहिया वाहन के लिए सबसे प्रसिद्ध टैगलाइनों में ‘आप बस बजाज को हरा नहीं सकते’ और ‘हमारा बजाज’ खूब लोकप्रिय रहे हैं। यह एक समय में मध्यमवर्गीय परिवार की पसंद हुआ करता था और ऐसे प्रसिद्ध टैगलाइनों के जरिये बजाज के दोपहिया वाहन को घर-घर में लोकप्रिय बनाने में राहुल बजाज का अहम योगदान रहा है।