

चंद्रपुर:रविवार,दिनांक 3 अक्टूबर 21 को होटल रसोई में जेसीआई चंद्रपुर ऑर्बिट की आम सभा संपन्न हुई जिसमें चुनाव अधिकारी जेसी अमित पडगेलवार ने जेसी हरीश मुथा को वर्ष 2022 के लिए अध्यक्ष, विनोद एडलावार को उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष पद पर जेसी हातिम काँचवाला को नियुक्त किया।इस प्रतिष्ठित संस्था की चुनाव प्रक्रिया जेसीआई के वरिष्ठ सदस्य मनिष तिवारी ,सचिन सालवे,जगदीश चावंडे के मार्गदर्शन में जेसी अमित पडगेलवार ने चुनाव अधिकारी के तौर पर संभाली।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हितेश नथवानी एवं रक्षा नथवानी ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त टीम का अभिनदंन कर शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर सचिव जेसी विक्रम अरोरा,नयना भगत,चंदू जोगी,राम धनमने,आदि उपस्थित थे।