
चंद्रपुर:शहर के सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट दामोदर सारडा का हाल ही में जयपुर में संपन्न राष्ट्रीय सम्मेलन में जेसीआई के सीनियर मेंबर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया।
होटल हॉलिडे इन में आयोजित एक शानदार समारोह में उनका पदग्रहण संपन्न हुआ। एसएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी संजय माकड ने उन्हें शपथ दिलाई । जेसी दामोदर सारडा जेसीआई चंद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष हैं, साथ ही राष्ट्रीय प्रशिक्षक भी है। पिछले 25 वर्षों से वें जेसीआई में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने इस चयन पर अंचल 13 के अध्यक्ष जेसी अनुप गांधी, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसी नरेंद्र बरडिया, पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी मेघनाथ जानी, जेसी सुशील मुंधड़ा, जेसी नितिन पुगलिया एवं जेसी भरत बजाज का आभार व्यक्त किया। साथ ही अंचल १३ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुए जेसी संजय गुप्ता का भी आभार प्रकट किया। उनके चयन पर श्याम धोपटे, उमेश चांडक, अरविंद सोनी, शेखर लोहिया, प्रशांत जाजू, निसार शेख, अनीश राजा, कृष्णा सांगले, देवेंद्र डगली, नितेश कुकरेजा, एवं चंद्रपुर के जेसीआई परिवार ने अभिनंदन किया है ।