अब WhatsApp से बुक करें वैक्सीन स्लॉट, जानिए इसका पूरा प्रोसेस

नई  दिल्ली:देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है. अब कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट की बुकिंग आप व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं. आपको अब कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप से स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के अनुसार, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का काम आप व्हाट्सएप के द्वारा भी आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी लोगों को व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के बारे में बताया है.
MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अब आप व्हाट्सएप पर अपना टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं. आपको बस MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर ‘बुक स्लॉट’ लिखकर भेजना है. इसके बाद ओटीपी वेरिफाई और कुछ अन्य स्टेप्स को फॉलो करना है.

व्हाट्सएप के जरिए स्लॉट कैसे बुक करें

कॉन्टैक्ट लिस्ट के रूप में MyGov कोरोना हेल्पडेस्क 9013151515 नंबर को जोड़ें.
व्हाट्सएप पर इस नंबर पर ‘Book Slot’लिखकर भेजें.
SMS के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.
व्हाट्सएप चैट में अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें.
स्लॉट प्राप्त करें और अपनी नियुक्ति के दिन टीकाकरण केंद्र पर जाए.

ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट

आप वैक्सीन के डोज के बाद आसानी से अपने व्हाट्सएप पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके बस तीन आसान स्टेप को फॉलो करना होगा.

संपर्क नंबर सेव करें: +91 9013151515

व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप करें और भेजें.

ओटीपी दर्ज करें.

प्रमाणपत्र डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here