
मुंबई:महाराष्ट्र बोर्ड कल यानी कि 16 जुलाई को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड की तरफ से 16 जुलाई दोपहर 1 बजे दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत करते हुए कहा कि कल एक बजे दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए जारी किया जाएगा।दसवीं कक्षा के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे।