
चंद्रपुर:रविवार दिनांक 27 जून 2021 को नागपुर मार्ग स्थित यंग रेस्टोरेंट में चंद्रपुर बुक एंड स्टेशनरी एसोसिएशन की सभा संपन्न हुई.सुप्रसिद्ध व्यवसायी सुमेध कोतपल्ल्वीवार की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित सभा में संगठन की नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
सल्लागार मनीष पटेल की अध्यक्षता में आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल विरानी की तथा सचिव पद पर पंकज जोशी की नियुक्ति की गई.इस नियुक्ति पर सभा में उपस्थित सभी व्यापारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी. नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल विरानी ने अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष पद पर समर्थ बुक डेपो के संचालक युवा व्यवसायी निखिल तांबेकर,सहसचिव रंजय संगीडवार, कोषाध्यक्ष प्रतीक बैद,सह कोषाध्यक्ष हुजेफा वर्धावाला, जनसंपर्क अधिकारी अमोल उपलवार,मनोज राघमवार का चयन किया है.सल्लगार समिति के सदस्य के रूप में मनीष पटेल, मनीष बजाज, मदन चंदनानी, जगदीश जगशेट्टीवार को मनोनीत किया गया.सभा का संचालन व आभार प्रदर्शन पंकज जोशी ने किया.