

माहेश्वरी सेवा समिति चंद्रपुर का उपक्रम
चंद्रपुर:महेश नवमी के उपलक्ष में सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए माहेश्वरी सेवा समिति, चंद्रपुर द्वारा दिनांक 20 जून 2021 को वृक्षारोपण कार्यक्रम लिया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्यतःशहर के नागपुर रोड स्थित चांदा क्लब ग्राउंड तथा न्यू इंग्लिश ग्राउंड परिसर में वृक्षारोपण किया गया।प्रमुख अतिथि के रूप में लायंस इंटरनेशनल के भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शैलेश बागला उपस्थित थे।
श्री शैलेश बागला ने माहेश्वरी समाज के इस कार्यक्रम को सराहा और चंद्रपुर को हरा-भरा करने में माहेश्वरी समाज के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम मे माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष सीए दामोदर सारडा, सचिव सुरेश राठी के साथ माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष डॉ सुशील मुंधडा, सचिव शिव सारडा, माहेश्वरी जिला महिला अध्यक्षा सौ दुर्गादेवी सारडा, सचिव सौ. राधिका मुंधड़ा, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा सौ. सुचिता राठी, शीला डालिया, किरण चांडक, सुनीता सोमानी, अलका चांडक के साथ समाज के गणमान्य सर्वश्री राधेश्याम सोमानी, उमेश चांडक , शक्ति धूत, राजेश काकानी, सुनील भट्टड, विनोद तेला, ललित कासट आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख सुधीर बजाज ने सभी को आश्वस्त कराया की हम सिर्फ पौधे लगाकर इन्हें भूल नहीं जाएंगे बल्कि निरंतर इनकी देखभाल भी करेंगे और लगाए गए सभी वृक्ष को जीवित रखने का पूरा प्रयास करेंगे। सभी उपस्थित समाज बंधुओं को भी अपने-अपने घर एक वृक्ष लगाकर अपना दायित्व निर्वाह करने की अपील माहेश्वरी सेवा समिति ने की है।
कार्यक्रम के लिए चांदा क्लब के महासचिव डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित, राहुल पुगलिया का मार्गदर्शन मिला । साथ ही न्यू इंग्लिश हाईस्कूल के शिक्षकवृंद प्राचार्य श्री भांडवलकर सर,पर्यवेक्षिका सौ.बैद मॅडम,सौ.अनिता बोबडे मॅडम,श्रीमती घोटेकर मॅडम,सौ.वैरागडे मॅडम,कु.शेडाम मॅडम,कु.हूड मॅडम,राऊत सर,अंड्रस्कर सर,श्री.आदे सर,श्री. पत्तीवार सर,श्री अलगमकर सर,शिंदे सर,फुलभोगे सर,डोंगरकर सर का सहयोग मिला।