चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर लगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

जेसीआई चंद्रपुर गरिमा का उपक्रम

चंद्रपुर:चंद्रपुर रेलवे स्टेशन अब सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन युक्त सुविधाजनक स्टेशन बन गया है.दिनांक 3 जून को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जेसीआई चंद्रपुर गरिमा द्वारा इस मशीन का उद्घाटन किया गया.प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर महिला प्रतीक्षालय में महिला यात्रियों की सुविधा के लिए इस सुविधा का शुभारंभ आर्किटेक्ट अनिल बजाज, डॉ.भुपेश भलमे, जेसीआई जोन अध्यक्ष अनुप गांधी,जेसीआई जोन की प्रथम महिला सारिका गांधी, चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी श्री सेन,जेसीआई चंद्रपुर गरिमा की अध्यक्ष डॉ. ऋजुता मुंधडा, डॉ. मनीष मुंधडा,वेंडिंग मशीन की प्रायोजक डॉ. सौ. भारती मुंधडा, जेसी हेमा राजा,डॉली डोडानी, डॉ. राजश्री मार्कण्डेय की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.

रेलवे को प्रदान की गई मशीन
महिलाओं के लिए निःशुल्क सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन की सुविधा महिलाओं के लिए कार्य करनेवाली चंद्रपुर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था जेसीआई चंद्रपुर गरिमा द्वारा रेलवे को प्रदान की गई. संस्था की अध्यक्षा डॉ. ऋजुता मुंधडा ने बताया कि महिलाओं को यात्रा के दौरान मासिक धर्म होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने रेलवे अधिकारीयों से विचार -विमर्श कर नई सोच, नई पहल के तहत ये मशीन लगाई है.इस उपक्रम हेतु चंद्रपुर रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कृष्णकुमार सेन, स्टेशन प्रबंधक के.एस.एन.मूर्ति, विद्युत टेक्निशियन घनश्याम तुरले का सहयोग प्राप्त हुआ.इस अवसर पर चंद्रपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी वर्ग, जेसीआई सदस्य उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here