भीषण गर्मी में टैंकर से निःशुल्क जलापूर्ति

चंद्रपुर: शहर के वडगांव में लक्ष्मीनगर परिसर के नागिरकों को हरवर्ष धूपकाले में जलस्तर घटने से जलसंकट की समस्या का सामना करना पड़ता है. नागरिकों की समस्या को देखते हुए पंजाबी समाज सेवा समिति की ओर से इन दो परिसर में टैंकर के माध्यम से निःशुल्क जलापूर्ति की जा रही है. धूपकाले के दिनों में बोरिंग का जलस्तर घटते जाने से परिसर के नागरिकों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. मनपा के नल को एक दो दिन अंतराल में पानी छोड़ने से पानी की किल्लत निर्माण हो रही है. परिसर में जलसंकट को देखते हुए मूल रोड के कबीर नगर स्थित पंजाबी समाज सेवा समिति वडगांव वार्ड के लक्ष्मीनगर में पिछले एक महीने से पानी के टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कर रही है.गर्मी के मौसम में पानी का महत्व और जरूरत अधिक होती है. नहाने, कपड़े धोने, कूलर के इस्तेमाल में,घर के गमलों में लगाये पौधे के लिए भी गर्मी के मौसम में अधिक पानी की आवश्यकता होती है. जरुरतमंदों ने समिति के पदाधिकारियों विक्रम शर्मा, किशन कुमार चड्डा और अजय (विपिन) कपूर से संपर्क कर पानी टैंकर की मांग करने का आह्वान पंजाबी सेवा समिति की ओर से किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here