

चंद्रपुर,5 मई :शहर के प्रतिष्ठित नागरिक,सुप्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, गणराज ट्रैवल्स के संचालक पूर्व पार्षद श्री अनिल गयाचरणजी त्रिवेदी का निधन हो गया है।चंद्रपुर के पूर्व नगराध्यक्ष श्री गयाचरण त्रिवेदी उर्फ़ धुन्नू महाराज के वें सबसे छोटे पुत्र थे। 59 वर्षीय अनिल महाराज बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। नागपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार 5 मई 2021 की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री अनिल त्रिवेदी हँसमुख व मिलनसार स्वभाव के धनी थे।वह अपने पीछे मां-पिताजी,पत्नी,एक पुत्र,दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्री अनिल त्रिवेदी के निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
त्रिवेदी परिवार पर आए इस दुख की घड़ी में सा. चंद्रपुर एक्सप्रेस व समस्त तिवारी परिवार साथ है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।