
नई दिल्ली। देश में कोरानावायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है। हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामलें सामने आ रहे है। इसी बीच अब कोरोना का कहर आईपीएल भी पड़ता दिख रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि लगातार टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया है।