
चंद्रपुर: शहर के इंदिरा नगर प्रभाग से भाजपा पार्षद व चंद्रपुर मनपा अंतर्गत जोन क्रमांक 3 के वर्तमान सभापति अंकुश सावसाकडे का आज 3 मई को कोरोना से निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से शहर के एक निजी अस्पताल में उनपर इलाज चल रहा था. उनके असामायिक निधन पर शहर के राजकीय क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है.