
चंद्रपुर,4 अप्रैल :शहर के वरिष्ठ समाजसेवी,प्रतिष्ठित ठेकेदार , मे.एस. एस. दवे कंस्ट्रक्शन के संचालक श्री सुरेंद्रभाई शांतिलालजी दवे का निधन हो गया है।वें 81 वर्ष के थे।वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। नागपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां रविवार 4 अप्रैल 2021 की शाम 5.58 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हँसमुख व मिलनसार स्वभाव के धनी श्री सुरेंद्रभाई दवे लोहारा स्थित श्री उज्जवल गौरक्षण संस्था के संस्थापक व गौ माता के परम भक्त थे।चंद्रपुर के गुजराती भवन में वे ट्रस्टी थे।वह अपने पीछे पत्नी,दो पुत्र(प्रशांत व दीप ),समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।उनकी अंतिम यात्रा सोमवार 5 अप्रैल 2021 को सुबह 11 बजे बालाजी वार्ड, जैन भवन के पीछे, चंद्रपुर से शान्तिधाम के लिए निकलेगी. श्री सुरेंद्रजी दवे के निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
दवे परिवार पर आए इस दुख की घड़ी में सा. चंद्रपुर एक्सप्रेस व समस्त तिवारी परिवार साथ है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।