
चंद्रपुर: चंद्रपुर शहर महानागरपालिका एवं चंद्रपुर व्यापारी मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तथा रेडीमेड असोसिएशन के सहयोग से शहर के सभी व्यापारी बंधु और उनके कर्मचारियों के लिए कोविड टेस्टिंग कैम्प श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, मेन रोड, चंद्रपुर में 12 मार्च 2021 से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक (2 से 2:30 भोजन अवकाश) अगले 15 दिन के लिए लगाया गया है.यह टेस्टिंग सभी व्यापारियों के लिए अनिवार्य है.आज व्यापारियों व कर्मचारियों को मिलाकर कुल 71 लोगों की एंटीजन जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.सभी से इसका लाभ लेने की व कोरोना से अपना व परिजनों का बचाव करने की अपील व्यापारी मंडल के अध्यक्ष रामजीवन परमार व सचिव प्रभाकर मंत्री तथा रेडीमेड एसोसिएशन के अध्य्क्ष दिनेश बजाज व सचिव राकेश टहलियानी ने की है. इस कैम्प को सफल बनाने के लिए सुमेध कोतपल्लीवार, संतोष चिल्लरवार, शिवन हासानी, मनीष बजाज, सचिन सालवे, मुन्ना चांडक, अहमद भाई, सागर चिंतावार, फकरी भाई बोहरा, सत्यम सोनी, मनपा के आरोग्य अधिकारी डॉ आविष्कार खंडारे आदि का सहयोग रहा.ऐसे जानकारी व्यापारी मंडल के सचिव प्रभाकर मंत्री ने दी है.