चंद्रपुर में किंग्सवे हॉस्पिटल्स की ओपीडी का शुभारंभ

चंद्रपुर: नागपुर में रेलवे स्टेशन रोड, किंग्सवे, कस्तूरचंद पार्क के पास ढाई लाख वर्ग फुट और 9 मंजिला विशाल इमारत में किंग्सवे हॉस्पिटल्स 300 बेड की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, जो न केवल नागपुर बल्कि मध्य भारत के रोगियों के लिए फायदेमेंद साबित हो रहा है. अस्पताल में 200 से अधिक डॉक्टर, 935 का स्टाफ और 42 विभाग कार्यरत हैं. किंग्सवे अस्पताल में अब तक 74359 ओपीडी पेशेंट्स, 1031 क्रिटिकल केयर, 5023 डायग्नोस्टिक प्रोसीजर्स, 1103 किमोथैरेपी, 4063 डायलिसिस, 28088 रेडियोलॉजी इंवेस्टिगेशन्स, 6496 इन पेशेंट्स, 1517 मेजर सर्जरी, 1002 कोविड उपचार, 845 नवजात शिशु, 374634 लैब इंवेस्टिगेशन्स हुए. किंग्सवे अस्पताल 35 इंश्योरेंस/ टीपीए और 15 कॉपोर्रेट के पैनल में शामिल है. अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण केंद्र भी उपलब्ध है.

नागपुर शहर के केंद्र में स्थित मध्य भारत के प्रसिद्ध किंग्सवे हॉस्पिटल्स की ओपीडी (बाह्य रुग्ण विभाग) अब 20 फरवरी 2021 से चंद्रपुर में शुरू होने जा रही है. यह ओपीडी माडूरवार एक्स-रे, सोनोग्राफी सेंटर, छोटा बाजार, सिविल हॉस्पिटल के पास, चंद्रपुर में शुरू होगी. ओपीडी में कैंसर सर्जन डॉ. नितिन बोमनवार हर माह के तीसरे शनिवार और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र गंजेवार हर शुक्रवार को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इसके अलावा छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्रम राठी और बाल रोग व हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणित लाले भी ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे. डॉ.शैलेंद्र गंजेवार पहले से ही चंद्रपुर से जुड़े रहे हैं. डॉ. गंजेवार की चंद्रपुर की ओपीडी कोविड महामारी के कारण बंद कर दी गई थी. इसे अब फिर से खोला जा रहा है. इसके माध्यम से चंद्रपुर के नागरिकों को फिर से एक अच्छा विकल्प उपलब्ध होने जा रहा है. उनकी नियमित ओपीडी चंद्रपुर में शुरू होने से स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ होगा.

फरवरी माह को राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम माह के तौर पर मनाया जाता है और इसी माह में चंद्रपुर में किंग्सवे हॉस्पिटल्स की ओपीडी शुरू होने जा रही है, जिसमें अनुभवी और चर्चित कैंसर सर्जन डॉ. नितिन बोमनवार एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सौरभ प्रसाद की सेवाएं उपलब्ध होने वाली हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम माह के चलते ओपीडी में कैंसर के रोगियों को विशेष छूट दी जाएगी. इससे चंद्रपुर सहित आसपास के गांवों के रोगियों को लाभ मिलेगा और उनका नागपुर जाए बगैर अपने ही शहर में परामर्श हो सकेगा. इससे पूर्व ही ब्रह्मपुरी में कार्डियोलॉजिस्ट पराग रहाटेकर के साथ छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम राठी की ओपीडी चल रही है, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. अब चंद्रपुर में ओपीडी शुरू होने से स्थानीय रोगियों को लाभ होगा. पत्र परिषद में महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सचिन जोलदेव, डॉ. नितिन बोमनवार और सहायक महाप्रबंधक (मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन) एजाज शमी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here