
चंद्रपुर,4 फरवरी;चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के स्थायी समिति सभापति पद के लिए कल 5 फरवरी को चुनाव संपन्न होने जा रहा है.इस पद हेतु नामनिर्देशन की आज अंतिम तारीख थी. सताधारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्तमान में शहर के जटपुरा प्रभाग के पार्षद रवि आसवानी ने नामांकन दर्ज किया है. इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी भूमिका पहले ही स्पष्ट करते हुए चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है. जिसके चलते कल होने वाले चुनाव में पार्षद रवि आसवानी का निर्विरोध स्थायी समिति सभापति पद पर विराजमान होना तय हो गया है. ज्ञात रहे कि, पार्षद रवि आसवानी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर व राज्य के पूर्व वित्त मंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार दोनों के बेहद करीबी माने जाते है.