31 दिसंबर को होगी CBSE 10 वीं,12 वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

नई दिल्लीःसीबीएसई के लाखों छात्र-छात्रा जो इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए यह खबर बहुत ही राहत लेकर आई है। लंबे समय से बोर्ड की तारीख को लेकर चल रहा संशय अब 31 दिसंबर को खत्‍म हो जाएगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह बताया कि 31 दिसंबर को इस बात की घोषणा करेंगे कि सीबीसएई की बोर्ड की परीक्षाएं कब होंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्‍होंने अपने ट्विटर पर बताया है कि बोर्ड की परीक्षा को लेकर चला आ रहा संशय अब 31 दिसंबर को खत्‍म होगा। बोर्ड परीक्षा की तिथियों का एलान 31 दिसंबर की शाम को अपने लाइव प्रोग्राम में करेंगे।

सीबीएसई बोर्ड से जुड़े बच्‍चों को मन में परीक्षा को लेकर यह सवाल काफी समय से परेशान कर रहा था कि आखिर कब और कैसे परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने यह साफ तौर पर बता दिया था कि परीक्षा ऑफलाइन ही होंगी। हालांकि कब होंगी इस पर कुछ भी क्‍लियर नहीं था। यह भी बता दें कि स्‍कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बच्‍चों के सिलेबस पूरी तरह से खत्‍म नहीं हो पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here