चंद्रपुर के डॉ मनीष मुंधडा ने दिया डेढ़ माह के रियांश को जीवनदान

चंद्रपुर,26 दिसंबर:सोमवार 21 दिसंबर 2020 को चंद्रपुर जिले के वरोरा निवासी निखिल बाबूराव मडावी के डेढ़ माह के बेटे रियांश मडावी के नाक में दादी द्वारा नाक साफ किये जाने के दौरान सेफ्टी पिन चली गई।बच्चे ने जोरसे सांस खींचने की वजह से सेफ्टी पिन नन्हे बालक रियांश के श्वास नलिका में(Trachea) चली गई, जिससे उसे खांसी आने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।वरोरा के बालरोग तज्ञ डॉ देवतले ने बालक का एक्सरे करवाया और तकलीफ देख तत्काल आगे के इलाज के लिए चंद्रपुर के सुप्रसिद्ध नाक-कान-गला तज्ञ डॉ मनीष मुंधडा के पास जाने की सलाह दी।चंद्रपुर में डॉ मनीष मुंधडा के पास पहुंचते ही उन्होंने नन्हे रियांश पर तुरंत इलाज शुरू किया।
डेढ़ माह के रियांश पर डॉ मुंधडा ने बेहद निपुणता से तत्काल सर्जरी करते हुए,श्वास नलिका में फंसी पिन को बिना चीरफाड़ किये कुशलतापूर्वक बाहर निकालकर नन्हे बालक रियांश मडावी की जान बचाई।इस दौरान डॉ मनीष मुंधडा को शहर के सुंघनी तज्ञ डॉ सलीम तुकडी का भी सहयोग मिला।सर्जरी पश्चात रियांश को बालरोग तज्ञ डॉ इरशाद शिवजी के यहां उपचार के लिए रखा गया।बालक अब पूरी तरह से स्वस्थ होने की जानकारी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here