
चंद्रपुर,18 दिसंबर: चंद्रपुर शहर और जिले में कोरोना संक्रमण के समय महानगरपालिका और जिला प्रशासन द्वारा बरती गई उदासीनता को देखते हुए पूर्व सांसद नरेश पुगलिया व अन्य ने मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में चंद्रपुर के जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को समन्स भेजा है। दोनों अधिकारियों को 21 दिसंबर तक उपस्थित रहकर जवाब देना है। चंद्रपुर शहर एवं जिले के कोरोना मरीजों को हुई परेशानियों के संदर्भ में हाईकोर्ट ने जवाब मांगा था।किंतु दोनों ही विभागों ने जवाब देने में भी उदासीनता बरती, जिसके चलते जिलाधिकारी एवं मनपा आयुक्त को उच्च न्यायालय ने समन्स जारी किया है।