

चंद्रपुर 14 दिसंबर: गूगल की कई सेवाओं पर असर पड़ा है. जानकारी के अनुसार गूगल की सेवाएं जैसे जीमेल, हैंगआउट सहित यूट्यूब डाउन (Gmail, YouTube Down Globally) हो गया है. जिससे यूजर्स गूगल चैट (Google Chat) पर कुछ भेज नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स को मेल भेजने में दिक्कत हो रही है. जिसकी शिकायत यूजर्स सोशल मीडिया साइट पर कर रहे हैं.
बता दें कि जीमेल-हैंगआउट सहित यूट्यूब आज शाम 5 बजे के बाद डाउन हुआ है. गूगल की सेवाएं बंद होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूट्यूब बंद होने से यूजर्स वीडियो नहीं देख पा रहे हैं. वैसे गूगल द्वारा बनाया गया जीमेल एक फ्री सेवा हैं. जहां यूजर्स वेब के माध्यम से स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल करते हैं
वहीं जीमेल और यूट्यूब डाउन होने के चलते परेशान यूजर्स गूगल को ताने मारते हुए कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को उम्मीद है कि गूगल जल्द ही इसे सुलझा लेगा ताकि उनकी समस्या कम हो सके.