
चंद्रपुर : मोहम्मदिया नगर में रहनेवाले लोगों की पीने के पानी की समस्या को देखते हुए “ख्वातीन ए इस्लाम” टीम,चंद्रपुर की ओर से बोरवेल (हैंडपम्प) लगवाया गया । इस कार्य में ख्वातीन ए इस्लाम की अध्यक्षा शाहीन शेख़, नफ़ीसा अंजुम, मलका शेख़, रजिया सुल्ताना, शिरीन क़ुरैशी ने अहम योगदान दिया।
E.C.A.R.T SOCIETY “ख्वातीन ए इस्लाम” की ओर से आयोजित बोरवेल (हैंडपम्प) लोकार्पण समारोह के उद्घाटक चंद्रपुर शहर (जिला) काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष रितेश (रामू) तिवारी, प्रमुख अतिथी हाजी सय्यद हारून, मोहम्मद इरफान शेख, महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस सचिव मोहम्मद कादर शेख, हजरत टिपू सुलतान फाउंडेशन अध्यक्ष अमजद शेख, जमन जट्टी दर्गाह ट्रस्ट के अध्यक्ष पप्पू अखतर सिद्दीकी, राजू वासेकर, इरफ़ान शेख़, इसराइल खान,जफर बेग, जाकिर शेख़ और मोहम्मदिया नगर के लोगों की मौजूदगी में बोरवेल का उद्घाटन किया गया।
E.C.A.R.T SOCIETY “ख्वातीन ए इस्लाम” का मुहम्मदिया नगर के नागरिकों ने बोरवेल ( हैंडपम्प) लगाए जाने पर शुक्रिया अदा किया।