चंद्रपुर शहर में पटाखों पर पूर्णतः प्रतिबंध

चंद्रपुर,11 नवंबर:
राज्य में मुंबई के बाद सर्वाधिक प्रदूषित शहर के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले चंद्रपुर शहर में अब महानगरपालिका ने अपने सीमा क्षेत्र में पटाखों पर पूर्ण रूप से बंदी लगा दी है।केवल लक्ष्मी पूजन यानी 14 नवंबर को लोगों को निजी परिसरों में पर्यावरण पूरक पटाके जलाने की इजाजत दी गई है।
ज्ञात हो कि देश में जिन शहरों में हवा प्रदूषण की मात्रा अधिक है ऐसे शहरों में दिवाली के मद्देनजर पटाखे फोड़ने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण(NGT) ने बंदी लगाई है।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 9 नवंबर 2020 को जारी किये गए आदेश पर चंद्रपुर शहर महानगरपालिका ने उपरोक्त निर्णय लिया है और शहरवासियों से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील की है।पटाखों को लेकर जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने पर पटाखा व्यवसायियों और नागरिकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त की ओर से दी गयी है।मनपा ने लोगों से कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दीपावली मनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here