

चंद्रपुर,4 नवंबर: कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे महानगर मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार से सिनेमा हॉल खुलने जा रहे हैं। कोविड-19 की महामारी के चलते मार्च में इन्हें बंद कर दिया गया था। कंटेनमेंट जोन के बाहर के सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50% दर्शक क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। सिनेमा हाल के अलावा स्विमिंग पूल और योगा केंद्र को भी शुरू करने की इजाजत दी गई है। सरकार की ओर से बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि थिएटर, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में खाने-पीने की कोइ चीज अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी।