RTGS पर आया RBI का बड़ा फैसला,अब 24 घंटे RTGS की सुविधा

मुंबई: देश का बैंकिंग सिस्टम अब सुपरफास्ट होने वाला है. अब देश में किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफर के लिए दिन या समय नहीं देखना होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि बड़ी राशि के अंतरण के लिए भारत में RTGS (भुगतान के तत्काल निपटान) की सुविधा आगामी दिसंबर से चौबीसों घंटे शुरू कर दी जाएगी. इससे भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजारों के साथ एकीकृत करने के प्रयासों को मदद मिलेगी. बताते चलें कि RTGS अभी केवल बैंकों के सभी कार्यदिवसों में (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर) सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुला रहता है.

24 घंटे- सातों दिन होगा RTGS
RBI के मुताबिक, ‘भारत वैश्विक स्तर पर ऐसे गिने चुने देशों में होगा जहां 24 घंटे, सातों दिन, 12 महीने बड़े मूल्य के भुगतानों के तत्काल निपटान की प्रणाली होगी. यह सुविधा दिसंबर 2020 से प्रभावी हो जाएगी.’ RBI ने इससे पहले दिसंबर 2019 में एनईएफटी प्रणाली (National Electronic Fund System) को हर रोज चौबीसो घंटे चालू रखने की अनुमति दे दी थी. रिपोर्ट के अनुसार NEFT उस समय से चौबीसो घंटे सुचारू रूप से काम कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here