

चंद्रपुर:आज नियोजन भवन में पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार की अध्यक्षता में चंद्रपुर जिले के जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठनों, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की अहम बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिर एक बार ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। इस बार शुक्रवार 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सम्पूर्ण जिले में एक सप्ताह का जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय उपरोक्त बैठक में लिया गया है।