चंद्रपुर में दोबारा ‘जनता कर्फ्यू’ पर आज होगा निर्णय?

चंद्रपुर,21 सितंबर:चंद्रपुर जिले में दिनोंदिन बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या व कोरोना के चलते हो रही मौतों ने जिला प्रशासन के साथ साथ जिले की जनता को चिंता में ड़ाल दिया है।बता दें कि विगत एक महीने में संक्रमितों की संख्या में खासकर चंद्रपुर शहर में तेज वृद्धि हुई है और वो आजतक भी जारी है। प्रशासन को अब ज्यादा चिंता कोरोना की वजह  से जिले में बढ़ रही मृतकों की संख्या को लेकर होने लगी है।गौरतलब है कि रविवार 20 सितंबर तक चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7816 हो गई है वहीं जिले में कोरोना से हुई मौतों का आँकड़ा 100 की संख्या पार कर 114 पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दृष्टि से हाल ही में जिले के चंद्रपुर व बल्लारपुर शहर में जिला प्रशासन,व्यापारी संगठन व राजनीतिक दलों के संयुक्त निर्णय से 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चार दिनों का ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया गया था जिसे दोनों शहरों में जनता का अच्छा प्रतिसाद मिला। इसे देखते हुए जिले की अन्य तहसील भद्रावती,चिमूर व गडचांदूर में भी व्यापारियों ने आगे आते हुए जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया।

जिले में कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थितियों का जायजा लेने पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार आज चंद्रपुर दौरे पर है व दोपहर 1 बजे शहर में दोबारा जनता कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं? या कोरोना संक्रमण को रोकने कोई अन्य कोई विकल्प अपनाया जाए इसपर चर्चा करने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में दोपहर एक बजे जनप्रतिनिधि,राजनीतिक दलों के पदाधिकारी,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है।इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिए जाने के कयास लगाए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here