
चंद्रपुर:आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद शनिवार 19 सितंबर को आईपीएस अरविंद सालवे ने चंद्रपुर में जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाल लिया है। वहीं चंद्रपुर के एसपी रहे डॉ.महेश्वर रेड्डी तबादले के बाद नयी नियुक्ति का आदेश आने के इंतजार में है। चंद्रपुर के लोगों ने जहां डॉ. रेड्डी का तबादला होने पर उन्हें विदाई दी, वहीं नए एसपी अरविंद सालवे का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से एसपी डॉ. महेश्वर रेड्डी द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, उन्हें उम्मीद है कि नए एसपी और बेहतर कार्य करते हुए चंद्रपुर जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखेंगे। नए एसपी अरविंद सालवे शनिवार से ही अपने कार्यक्षेत्र में डट गए।