
चंद्रपुर : चंद्रपुर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनोहर आनंदे की शुकवार को कोरोना के कारण मौत हो गयी. उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद दिक्कतें होने के कारण नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार 18 सितंबर को सुबह उन्होंने नागपुर के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
डॉ मनोहर आनंदे बाल रोग विशेषज्ञ के क्षेत्र में एक जाना माना नाम थे।
चंद्रपुर में कोरोना का संक्रमण काफी बढ़ गया है. आज चंद्रपुर जिले में 303 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है.चंद्रपुर जिले में ही अब तक 100 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गयी है।