चंद्रपुर के प्रख्यात प्राध्यापक डॉ. जुगलकिशोर सोमाणी को ‘ज्ञान सेवादान’ पुरस्कार

चंद्रपुर: साप्ताहिक भारतीय माहेश्वरी पत्रिका द्वारा चंद्रपुर के प्रख्यात प्राध्यापक डॉ. जुगलकिशोर मूलचंदजी सोमाणी को ‘शिक्षा सेवादान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चंद्रपुर जिले के माहेश्वरी समाज से पहली बार किसी सदस्य को इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर चंद्रपुर जिले के सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज में आनंद की लहर उमड़ पड़ी है। श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने अबतक कुल १० पुस्तकें प्रकाशित की है। जिसमें से ७ पुस्तकों को आयएसबीएन क्रमांक प्राप्त है।प्राध्यापक सोमाणी ने राज्य,राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय परिषद में सहभागी होकर संशोधन पत्रिका प्रकाशित की है। जुगलकिशोर सोमाणी गोंडवाना विश्वविद्यालय, गड़चिरोली में वाणिज्य शाखा के डीन रह चुके हैं तथा एसोसिएट प्रोफेसर और वाइस प्रिंसिपल के रूप में वाणिज्य शाखा जनता महाविद्यालय, चंद्रपुर में 37 वर्षो तक कार्य किया है। प्राध्यापक जुगलकिशोर सोमाणी को भारतीय माहेश्वरी भूषण द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के पश्चात चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन एवं माहेश्वरी युवक मंडल द्वारा उनका सत्कार किया गया।
इस अवसर पर चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुशील मुंधडा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राध्यापक जुगलकिशोर सोमाणी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक वर्षों से समर्पित है व अपनी प्रभावी शैली के लिए लोक्रपिय रहे हैं। उनके अनेक सामाजिक कार्यों के कारण सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज उन्हें आदरपूर्वक नमन करता है। माहेश्वरी युवक मंडल के अध्यक्ष मनीष बजाज ने कहा की चंद्रपुर के युवाओं को उचित मार्गदर्शन करने का अद्भुत कार्य सोमाणी सर पिछले अनेक वर्षों से करते आए है। उनकी अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने की उत्कृष्ट शैली चंद्रपुर के सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी है। अभी तक उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। साणे गुरूजी आदर्श शिक्षिक पुरस्कार,५१ बार रक्तदान करने के  उपलक्ष्य में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सम्मान, सीएसपिएम द्वारा एक्टिव वाईस प्रिंसिपल, एबीएमएम द्वारा एक्टिव कार्य समेत मेंबर, इकनॉमिक ग्रोथ फाउंडेशन,नई दिल्ली द्वारा शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सन्मानित,ऑल इंडिया
एनिमल वेलफेयर,नई दिल्ली द्वारा एनिमल वेलफेयर अफसर के रूप में सम्मान ऐसे अनेक पुरस्कारों से वें सम्मानित किये जा चुके है।इस अवसर पर जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष सीए दामोदर सारडा, दिनेश बजाज, शिव सारडा,माहेश्वरी युवक मंडल के सदस्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here