

चंद्रपुर:5 सितंबर
चंद्रपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्थानीय प्रशासन ने आगामी कुछ दिनों में 3 तीन दिनों के लिए जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस विषय को लेकर 5 सितंबर को चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री विजय वडेटटीवार की अगुवाई में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
इस बारे में पालकमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले सप्ताह में जिले के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। जनता कर्फ्यू की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व पालकमंत्री वडेटटीवार ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए 3 सितंबर से चंद्रपुर जिले में 10 दिनों का कड़क लॉकडाउन करने की घोषणा की थी जोकि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय पर इजाजत नहीं मिलने के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।कोरोना संक्रमितों की चेन तोड़ने की दृष्टि से लिये गए इस निर्णय को बेहद महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है