PUBG सहित 117 अन्य ऍप्स पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

2 सितंबर:भारत सरकार ने एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पबजी मोबाइल गेम समेत 118 एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले भी सरकार कई एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। कुछ दिन पहले ही पबजी मोबाइल एप पर बैन की बात सामने आई थी लेकिन सरकार की ओर से पुष्टि अब हुई है। बता दें कि पबजी को लेकर भारत में लंबे समय से विवाद है। पबजी के कारण कई बच्चों ने घर में चोरियां की हैं तो कईयों ने अपने परिजनों की हत्या तक की हैं। भारत में पबजी को बैन करने की मांग लंबे समय से चल रही थी।सरकार ने जिन ऍप्स पर प्रतिबंध लगाया है,उनमें बाईडू, वीचैट वर्क,लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार,PUBG मोबाइल लाइट आदि शामिल है।सरकार ने कहा,”ये प्रतिबंधित ऍप्स भारत की संप्रभुता एवं अखंडता को लेकर पक्षपाती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here