
23 अगस्त:
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 25 दिन में दोगुनी होकर 30,44,940 पर पहुंच गई है।पिछले 24 घंटे में 69,239 नए मामले सामने आए है।वहीं,देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56,706 हो गई है जबकि 22,80,566 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है और वर्तमान में 7,07,668 केस एक्टिव है।